सरकारी बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मंदिर केपुजारी की मौत

फोटो सुभाष के फोल्डर में देवघर. सरकारी बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी जन्मेंजय झा उर्फ जागो बाबा (86) की शनिवार को अचानक मौत हो गयी. बताया जाता है कि वे रामनवमी के वक्त से ही बीमार चल रहे थे. इधर दो दिनों से उनकी हालत बिगड़ गयी थी. वे मंदिर में ही रहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में देवघर. सरकारी बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी जन्मेंजय झा उर्फ जागो बाबा (86) की शनिवार को अचानक मौत हो गयी. बताया जाता है कि वे रामनवमी के वक्त से ही बीमार चल रहे थे. इधर दो दिनों से उनकी हालत बिगड़ गयी थी. वे मंदिर में ही रहते थे. मंदिर के स्थापना काल 1986 से ही वे बतौर पुजारी थे. उसके पूर्व सरकारी बस में वे खलासी थे. रिटायर होने के बाद मंदिर में पुजारी बन कर रहने लगे. जागो बाबा बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के बैजानी गांव के निवासी थे. उनकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी. करीब पांच बजे शाम में उनके भतीजा व अन्य परिजन पहुंचे. शव को अंत्येष्टि के लिये भागलपुर गंगा नदी के बरारी घाट ले गये. जागो बाबा के मौत की खबर मिलते ही अभिषेक आनंद, दिनेश चौधरी, बउआ झा समेत शहर के अन्य गणमान्य व आसपास के दुकानदार उनके अंतिम दर्शन के लिये पहुंचे थे.