अवैध उत्खनन को रोकने का नहीं हो रहा प्रयास

कम हो रही छोटा मिरखी पहाड़ की ऊंचाईप्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई फोटो संख्या-8,9प्रतिनिधि, मधुपुरवर्षों से पत्थर उत्खनन होने के कारण 30 फीट ऊंची छोटा मिरखी की पहाड़ी अब विलुप्त हो गया है. खनन माफियाओं ने पहाड़ काट कर 10-15 खाई में बदल दिया है. मधुपुर से सटे कसाटी पंचायत के छोटा मिरखी में तकरीबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

कम हो रही छोटा मिरखी पहाड़ की ऊंचाईप्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई फोटो संख्या-8,9प्रतिनिधि, मधुपुरवर्षों से पत्थर उत्खनन होने के कारण 30 फीट ऊंची छोटा मिरखी की पहाड़ी अब विलुप्त हो गया है. खनन माफियाओं ने पहाड़ काट कर 10-15 खाई में बदल दिया है. मधुपुर से सटे कसाटी पंचायत के छोटा मिरखी में तकरीबन चार एकड़ से अधिक इलाका में यह पहाड़ी था. लेकिन वर्षों से पत्थर का उत्खनन होता चला गया. विस्फोटों की मार पहाड़ के पत्थरों पर इस कदर पड़ा कि पहाड़ का नामोनिशान मिट गया. अब पहाड़ की जगह ऊंचे मिट्टी का टिल्हा तो डस्ट नजर आता है. अब भी पहाड़ व आसपास के इलाके में खनन का काम जब तब किया जाता है. खनन विभाग द्वारा वर्षों पूर्व इस पहाड़ी को पट्टा में दिया गया था. बस फिर क्या था नियमों को ताक पर रख पत्थर माफियाओं ने दिन रात खनन कर पहाड़ को खत्म कर दिया. पहाड़ को तोड़े जाने से पर्यावरण संतुलन भी तेजी से बिगड़ता जा रहा है. कई जगह पर्यावरण विभाग की एनओसी के बगैर ही पहाड़ों को खत्म किया जा रहा है.