पार्लर मालिक को हथियार का भय दिखा कर मांगी रंगदार
– थाने को सूचना नहीं देने की बात कह जान मारने की भी धमकी दी गयी- पार्लर मालिक ने नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ थाने में दी शिकायत- पड़ताल में जुटी नगर पुलिस- मटका-लॉटरी का संचालक बताया जा रहा है आरोपितसंवाददाता, देवघरफव्वारा चौक के समीप स्थित नगर भवन के सामने होटल नटराज विहार कैंपस में […]
– थाने को सूचना नहीं देने की बात कह जान मारने की भी धमकी दी गयी- पार्लर मालिक ने नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ थाने में दी शिकायत- पड़ताल में जुटी नगर पुलिस- मटका-लॉटरी का संचालक बताया जा रहा है आरोपितसंवाददाता, देवघरफव्वारा चौक के समीप स्थित नगर भवन के सामने होटल नटराज विहार कैंपस में स्थित एक पार्लर में दिनदहाड़े हथियार से लैस आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों द्वारा रंगदारी की मांग कर जान मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पार्लर मालिक द्वारा नगर थाने में आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. जिक्र है कि दोपहर में तीन-चार की संख्या में आरोपित उनके पार्लर में आ धमके. साथ में वे लोग शराब-बीयर लेकर आये थे. खुलेआम खोल कर पीने की कोशिश करने लगे. इसी में स्टाफ द्वारा मामले की सूचना पार्लर मालिक को दी गयी. वे पहुंचे तो आरोपितों ने हथियार के बल उन्हें कब्जे में ले लिया. आरोपितों ने उनसे मोबाइल किनारे रखवा दिया और रंगदारी की मांग करने लगे. कुछ देर बाद उनलोगों ने थाना में सूचना नहीं देने की बात कही और जान मारने की धमकी देकर चले गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित मटका-लॉटरी का संचालक बताया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पड़ताल में जुटी है.
