शहर के दो अलग-अलग स्थलों से बाइक चोरी

– पहली चोरी शीतल मल्लिक रोड से व दूसरी चोरी मारूति शोरूम के सामने से हुई संवाददाता, देवघर इन दिनों शहर में बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को शहर के दो अलग-अलग स्थलों से दो बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना बिलासी मुहल्ला स्थित शीतल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 12:05 AM

– पहली चोरी शीतल मल्लिक रोड से व दूसरी चोरी मारूति शोरूम के सामने से हुई संवाददाता, देवघर इन दिनों शहर में बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को शहर के दो अलग-अलग स्थलों से दो बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना बिलासी मुहल्ला स्थित शीतल चरण मल्लिक रोड में घटी. जब दुमका निवासी शिक्षक जालेश्वर प्रसाद गुप्ता की लाल रंग की हीरो होंडा सुपर स्पेलंडर बाइक (संख्या-जेएच-0 4सी/ 3267) चोरी हो गयी. काफी छानबीन की. मगर न मिलने पर पुलिस को घटना के विषय में लिखित शिकायत की. वहीं दूसरी घटना संध्या 7.45 बजे मारूति शोरूम के नीचे हो गयी. जब एचडीएफसी बैंक के कर्मी अरुण कुमार मिश्रा की ब्लैक-ओरेंज कलर की हीरो कंपनी की ग्लैमर बाइक (जेएच-15 एफ/4265) चोरी हो गयी. बैंक से नीचे उतरने के बाद जब बाइक नहीं दिखी तो श्री मिश्रा ने काफी खोजबीन की. न मिलने पर थाना पहुंच कर घटना की लिखित जानकारी दी. शिकायत के बाद पुलिस दोनों ही मामले में छानबीन में जुट गयी है.