जमीन की नापी कराने गये व्यक्ति से मारपीट, मांगी रंगदारी

देवघर. बीते कल बरमसिया मुहल्ले में जमीन की नापी करने पहुंचे एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना घटी. इसके बाद जमीन अधिग्रहण के लिए दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. घटना को लेकर पीड़ित सहदेव महतो ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. अपने शिकायत पत्र में श्री महतो ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:05 AM
देवघर. बीते कल बरमसिया मुहल्ले में जमीन की नापी करने पहुंचे एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना घटी. इसके बाद जमीन अधिग्रहण के लिए दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. घटना को लेकर पीड़ित सहदेव महतो ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. अपने शिकायत पत्र में श्री महतो ने बताया कि वर्तमान में वे कुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव में रहते हैं.

उनकी एक जमीन बरमसिया में है. पांच मई को उक्त जमीन पर पहुंचने पर गोतिया लोगों की ओर से शनिवार को उक्त जमीन की नापी कराने की सलाह दी गयी.

शनिवार की सुबह जब अमीन, मजदूर व दो लोगों के साथ वहां पहुंचा तो अचानक पांच-छह महिला, रामू, कन्हैया समेत कई लोग ईंट-पत्थर लेकर वहां जमा हो गये और बोले कि जमीन छोड़ दो, इस बीच रामू ने पॉकेट में रखा नकदी छीन लिया. सभी ने एक स्वर में कहा कि जमीन के बदले पैसे दो वरना जमीन पर चढ़ने पर समस्या हो सकती है. उपरोक्त मामले में पुलिस ने शिकायत पाकर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.