प्रभात खबर देवघर के एकाउंट हेड को पितृशोक
( फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ… ज्ञानानंद मिश्र के नाम से रिनेम…)विधि संवाददाता, देवघरप्रभात खबर देवघर यूनिट के एकाउंट हेड दिनेश मिश्र को पितृशोक हुआ है. इनके पिता ज्ञानानंद मिश्र (सेठू मिश्र) उम्र 79 का असामयिक निधन हो जाने से परिजनों में शोक है. वे अपने पीछे दो पुत्रों दिनेश मिश्र व नरेश […]
( फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ… ज्ञानानंद मिश्र के नाम से रिनेम…)विधि संवाददाता, देवघरप्रभात खबर देवघर यूनिट के एकाउंट हेड दिनेश मिश्र को पितृशोक हुआ है. इनके पिता ज्ञानानंद मिश्र (सेठू मिश्र) उम्र 79 का असामयिक निधन हो जाने से परिजनों में शोक है. वे अपने पीछे दो पुत्रों दिनेश मिश्र व नरेश मिश्र, दो पुत्रियों शारदा देवी व पूनम देवी को छोड़ गये. इनकी पत्नी माधुरी मिश्रा का निधन चार माह पूर्व ही हो चुकी है. बताया गया है कि वे कई भाषाओं के जानकार थे और धार्मिक संगठनों से जुड़े थे. विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा कराने में द्विभाषिये का काम किया करते थे. शिवगंगा तट अवस्थित अपनी कुटिया में नित्य पूजा पाठ उनकी दिनचर्या में था. पंडा धर्म रक्षिणी में कार्यकारिणी सदस्य व त्रिकुटांचल वासंती समाज में सक्रिय सदस्य रह चुके थे. इधर उनके दामाद कार्तिक झा, संजय कुमार मिश्र समेत कई लोगों ने शोक जताया है.
