देवघर में दो वर्ष का बच्चा समेत 42 संक्रमित मिले, जिले में अब कोरोना के 154 एक्टिव केस

देवघर जिला में बुधवार को 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1140 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2020 9:13 AM

देवघर : देवघर जिला में बुधवार को 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1140 हो गयी है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि हरेक दिन कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लोगों को सरकार के दिये गये गाइडलाइन का पालन करना अतिआवश्यक है.

बुधवार को मिले मरीजों में थायरोकेयर मुंबई से आयी रिपोर्ट में 22 तथा ट्रू-नेट से आयी रिपोर्ट में 20 पॉजिटिव शामिल हैं. साथ ही जिला से चार लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को मिले मरीजों में देवघर शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा हैं. वहीं जसीडीह सीएचसी कर्मी का दो वर्षीय बच्चा भी शामिल है.

इसके अलावा एक पीएचइडी कर्मी, एक नर्सिंग होम का स्वास्थ्य कर्मी व एक मेडिकल हॉल का कर्मी शामिल है. उन्होंने कहा कि बुधवार की रात कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों से संपर्क किया गया है, जिन्हें फिलहाल होम कोरेंटिन किया गया है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version