देवर के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

संवाददाता, देवघरबिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र की विवाहिता ने देवघर महिला थाने में अपने देवर ताहिर मियां के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं जसीडीह के जोरमो निवासी पति जाकीर अंसारी, ससुर मकबूल मियां, सास हायो बीबी पर प्रताडि़त कर 50 हजार रुपया व बाइक दहेज स्वरूप मांगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:05 PM

संवाददाता, देवघरबिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र की विवाहिता ने देवघर महिला थाने में अपने देवर ताहिर मियां के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं जसीडीह के जोरमो निवासी पति जाकीर अंसारी, ससुर मकबूल मियां, सास हायो बीबी पर प्रताडि़त कर 50 हजार रुपया व बाइक दहेज स्वरूप मांगने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि शादी के बाद एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद आरोपितों ने दहेज स्वरूप 50 हजार रुपये व बाइक मायके से मांगने का दबाव देकर प्रताडि़त करना शुरु किया. दहेज मांगने पर असमर्थता जताने पर आरोपितों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. विवाहिता ने महिला थाने में इसकी शिकायत दी. महिला थाने से 17 अप्रैल को समझौता कर विवाहिता की विदाई करायी गयी. पांच दिनों तक ठीक रहने के बाद 23 अप्रैल को देवर ताहिर मियां ने पकड़ कर जबरदस्ती का प्रयास किया. बचाने के लिये पीडि़ता चिल्लाई तब आरोपित ने उसे छोड़ा. इस संबंध में नगर (महिला) थाना कांड संख्या 277/15 भादवि 323, 504, 376, 511, 34 व 498ए दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.