बेहतर शिक्षा को लेकर अभिभावकों ने दिये सुझाव

मधुपुर: शहर के पथलचपटी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को अभिभावक संघ के चुनाव को लेकर विद्यालय सभागार में अभिभावकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर करने व विद्यालय विकास के लिए अभिभावकों से विचार-विमर्श कर सुझाव मांगा. ... अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा वार्षिक शुल्क, भवन शुल्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:56 AM

मधुपुर: शहर के पथलचपटी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को अभिभावक संघ के चुनाव को लेकर विद्यालय सभागार में अभिभावकों के साथ बैठक की गयी. बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर करने व विद्यालय विकास के लिए अभिभावकों से विचार-विमर्श कर सुझाव मांगा.

अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा वार्षिक शुल्क, भवन शुल्क समेत अन्य शुल्क लिये जाने पर अभिभावक ने बारी-बारी से अपनी राय रखी. बैठक में रांची से आये विद्या भारती के संवाद निरीक्षक जयकिशोर सिंह ने अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा कि अभिभावक मुख्य मुद्दे पर ही अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय प्रयासरत है तथा इनमें अभिभावकों की सहयोग की जरूरत है.

इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक संघ का गठन किया गया. बैठक में नप अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व प्रमुख सीताराम साह, विद्यालय समिति के सरोज मिश्र, अधीर चंद्र भैया, सुशांत राय, दया शंकर रवानी, आशीष राय, प्राचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा सहित दर्जनों अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.