धर्म संघ शास्त्र का स्थापना दिवस मना, शिवगंगा तट पर किया गया शरबत का वितरण

-संस्था के 182 वर्ष पूरे होने पर राहगीरों के बीच बांटा शरबत-बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सासंवाददाता, देवघरधर्म संघ शास्त्र का स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर शिवगंगा तट पर शरबत वितरण किया गया. इस संबंध में खैरी घाट नर्मदा निवासी संत त्यागी जी महाराज ने कहा कि धर्म संघ शास्त्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:04 PM

-संस्था के 182 वर्ष पूरे होने पर राहगीरों के बीच बांटा शरबत-बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सासंवाददाता, देवघरधर्म संघ शास्त्र का स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर शिवगंगा तट पर शरबत वितरण किया गया. इस संबंध में खैरी घाट नर्मदा निवासी संत त्यागी जी महाराज ने कहा कि धर्म संघ शास्त्र की स्थापना 1833 में अक्षय तृतीया के दिन महर्षि कृपानंद जी महाराज ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर तट पर की थी. इसका उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार व मानव को सही दिशा दिखाना है. अक्षय का शाब्दिक अर्थ क भी क्षय नहीं होना है. पृथ्वी पर सनातन धर्म का क भी क्षय नहीं होगा. संस्था के 182 वर्ष पूरा होने पर शिवगंगा तट पर शरबत वितरण कार्यक्रम रखा गया है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देख कर काफी अच्छा लगा. इसे सफल बनाने में नर्मदा के त्यागी शास्त्री जी महाराज, बालक दास जी महाराज, कैलाशानंद जी महाराज, नागा बाबा, पं विवेक मूर्ति, आचार्य राज कुमार खवाड़े, पवन कुमार पांडेय, छोटका नु सरेवार, रामशरण यादव, चंद्रशेखर खवाड़े आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.