संभावित प्रत्याशी बनवाने लगे चरित्र प्रमाण-पत्र

देवघर. निगम चुनाव की सुगबुगाहट होते ही संभावित प्रत्याशियों में चरित्र प्रमाण-पत्र बनवाने की होड़ लग गयी है. वार्ड पार्षद समेत मेयर चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों द्वारा चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिये पुलिस कार्यालय में आवेदन दिया जा रहा है. संभावित प्रत्याशियों के आवेदन पुलिस कार्यालय द्वारा संबंधित थाने को छानबीन के लिये भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:04 PM

देवघर. निगम चुनाव की सुगबुगाहट होते ही संभावित प्रत्याशियों में चरित्र प्रमाण-पत्र बनवाने की होड़ लग गयी है. वार्ड पार्षद समेत मेयर चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों द्वारा चरित्र प्रमाण-पत्र लेने के लिये पुलिस कार्यालय में आवेदन दिया जा रहा है. संभावित प्रत्याशियों के आवेदन पुलिस कार्यालय द्वारा संबंधित थाने को छानबीन के लिये भेजा जा रहा है. अगर किसी के खिलाफ कोई केस-मुकदमा नहीं है तो उन्हें आसानी से चरित्र प्रमाण-पत्र दिया जा रहा है. निगम चुनाव लड़ने वाले दावेदारों में नगर, जसीडीह, कुंडा व मोहनपुर थाना क्षेत्र से हैं.