अतिरिक्त आयुक्त व अपर सचिव करेंगे विद्यालय चलें-चलाएं अभियान का अनुश्रवण
– मुख्य सचिव एवं सरकार के सचिव ने जारी किया पत्र- विभागीय निर्देश के बाद जिला स्तर पर तैयारी शुरू- स्कूल स्तर पर 30 अप्रैल तक चलेगा अभियानसंवाददाता, देवघर सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, पुनर्नामांकन, ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय चलें-चलाएं अभियान […]
– मुख्य सचिव एवं सरकार के सचिव ने जारी किया पत्र- विभागीय निर्देश के बाद जिला स्तर पर तैयारी शुरू- स्कूल स्तर पर 30 अप्रैल तक चलेगा अभियानसंवाददाता, देवघर सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, पुनर्नामांकन, ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय चलें-चलाएं अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. 30 अप्रैल तक चलने वाला इस अभियान कार्यक्रम का समुचित अनुश्रवण व अनुसमर्थन के लिए मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड के विशेष सचिव सह अतिरिक्त आयुक्त हंस राज सिंह एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड के अपर सचिव भगवान झा प्रतिनियुक्त किये गये हैं. पदाधिकारी 22 से 25 अप्रैल तक जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भ्रमण कर अनुश्रवण करेंगे. 30 अप्रैल को भ्रमण से संबंधित रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे. सूबे के मुख्य सचिव राजीव गौबा व सरकार के सचिव आराधना पटनायक द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त एवं निदेशक, संयुक्त सचिव, अपर सचिव स्तर के पदाधिकारी को पत्र जारी किया गया है.
