बाबा मंदिर परिसर स्थित मां काली की बदलेगी प्रतिमा

फोटो प्रभात खबर के मेल में-ओडि़सा के कलाकार पहुंचे बाबा मंदिर-मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा से की बात-चार माह में बन कर तैयार होगी मां काली की प्रतिमा-प्रतिमा बनाने में एक लाख रुपये आयेगा खर्च-फिलहाल मां संध्या की नहीं बदलेगी प्रतिमासंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर परिसर के मां काली की प्रतिमा करीब चार माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:04 PM

फोटो प्रभात खबर के मेल में-ओडि़सा के कलाकार पहुंचे बाबा मंदिर-मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा से की बात-चार माह में बन कर तैयार होगी मां काली की प्रतिमा-प्रतिमा बनाने में एक लाख रुपये आयेगा खर्च-फिलहाल मां संध्या की नहीं बदलेगी प्रतिमासंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर परिसर के मां काली की प्रतिमा करीब चार माह में बदल दी जायेगी. ओडि़सा प्रांत अंतर्गत बालेश्वर के प्रसिद्ध कलाकार अनूप कुमार बारीक व गोलक पात्रा मां की प्रतिमा बनायेंगे. दोनों कलाकारों की शनिवार शाम में प्रथम चरण की बात मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा से हुई. कलाकारों ने मां काली की प्रतिमा बनाने के लिए चार माह का समय मांगा है. इसमें एक लाख रुपये खर्च आने की बात कही है. इस संबंध में अनूप कुमार बारीक ने बताया कि मां काली की प्रतिमा शुद्ध ग्रेनाइट से बनायी जायेगी. इसके लिए बोर्ड की ओर से प्रतिमा का ध्यान से संबंधित फोटो उपलब्ध कराया जायेगा. उनके पास 25-30 साल से प्रतिमा बनाने का अनुभव है. थाइलैंड, मलेशिया सहित कई देशों में वे दर्जनों प्रतिमा बना चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सुंदर हाथियों की प्रतिमा बनाने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने बताया कि देवघर तंत्र विद्या का गढ़ है. यहां की प्रतिमा बनाना हमारे लिए गौरव की बात है. उन्हें मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से 26 अप्रैल को पुन: बुलाया गया है. फिलहाल वे मां काली की प्रतिमा बनायेंगे, उसके बाद अन्य प्रतिमाओं के लिए जैसा निर्देश मिलेगा. उसके अनुसार कार्य करेंगे.