रिखिया में ओपी नहीं, पुलिस पिकेट शिफ्ट होगा

फोटो : अमरनाथ में पुलिस पिकेट के नाम सेदेवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया में ओपी नहीं खुलेगा, बल्कि नया चितकाठ पंचायत भवन में संचालित पुलिस पिकेेट अब रिखिया स्थित पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन में शिफ्ट किया जायेगा. रिखिया आश्रम रोड के समीप पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का रंग-रोगन कर तैयार कर लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 11:04 PM

फोटो : अमरनाथ में पुलिस पिकेट के नाम सेदेवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया में ओपी नहीं खुलेगा, बल्कि नया चितकाठ पंचायत भवन में संचालित पुलिस पिकेेट अब रिखिया स्थित पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन में शिफ्ट किया जायेगा. रिखिया आश्रम रोड के समीप पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का रंग-रोगन कर तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस भवन में 15 पुलिस जवानों को शिफ्ट कर दिया जायेगा. मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि नया चितकाठ पंचायत भवन में पुलिस पिकेट संचालित होने से पंचायत का कार्य बाधित हो रहा था. इसमें कई बार आपत्ति भी हुई थी. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से रिखिया आश्रम रोड के किनारे खाली पड़े पुराना स्वास्थ्य उपकेंद्र में पुलिस जवानों को शिफ्ट किया जायेगा. जल्द ही इसका शुभारंभ होगा. यहां पिकेट शिफ्ट होने से पुलिस का मूवमेंट रिखियाहाट व अन्य क्षेत्रों में बढ़ेगा.