देव के हरफनमौला खेल से एसएस एलेवन की जीत

-झटके तीन विकेट, बनाये नाबाद 57 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरदेव के शानदार प्रदर्शन से एसएस इलेवन ने एबी क्रिकेट क्लब को एक विकेट से पराजित कर दिया. देव कुमार ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 57 रन व गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. उसके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:04 PM

-झटके तीन विकेट, बनाये नाबाद 57 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरदेव के शानदार प्रदर्शन से एसएस इलेवन ने एबी क्रिकेट क्लब को एक विकेट से पराजित कर दिया. देव कुमार ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 57 रन व गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. उसके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट मैच में एबी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रनों का योगदान दिया. इसमें सागर ने 12, अभिषेक ने 11, राजा बाबू ने 10 व रोशन ने नौ रनों का योगदान दिया. एसएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिव कुमार ने पांच रन देकर चार विकेट, देव ने 38 रन देकर तीन विकेट, राहुल व शिवम ने एक -एक तथा एक विकेट रन आउट हो गयी. जवाब में उतरी एसएस इलेवन की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें देव ने नाबाद 57, संतोष ने 13 व शिवम ने सात रनों का योगदान दिया. एबी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा ने तीन, गौरव ने दो, आशीष व सागर ने एक -एक तथा एक विकेट रन आउट हो गया. पंकज राज, पिंटू साह अंपायर व परिणव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.