टीडीएम ने बुलायी बैठक, करेंगे समीक्षा

संवाददाता, देवघर बीएसएनएल के अंतर्गत दुमका एसएसए के टीडीएम सुनील कुमार ने मंगलवार को दुमका स्थित कार्यालय में एक बैठक आहुत की है. यह बैठक एसएसए के अंतर्गत जिला वाइस बीएसएनएल सेवा की खामियों की बारी-बारी से समीक्षा करेंगे. साथ ही सुधार के लिए आवश्यक उपाय भी बतायेंगे व जरूरी निर्देश भी देंगे. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 9:04 PM

संवाददाता, देवघर बीएसएनएल के अंतर्गत दुमका एसएसए के टीडीएम सुनील कुमार ने मंगलवार को दुमका स्थित कार्यालय में एक बैठक आहुत की है. यह बैठक एसएसए के अंतर्गत जिला वाइस बीएसएनएल सेवा की खामियों की बारी-बारी से समीक्षा करेंगे. साथ ही सुधार के लिए आवश्यक उपाय भी बतायेंगे व जरूरी निर्देश भी देंगे. बैठक में देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज के एसडी(इ) समेत एसएसए के एकाउंट ऑफिसर, डीइ (प्रोजेक्ट), सीनियर एसडी (मोबाइल) तथा कई अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे.