प्रखंड से सत्यापन के बाद बीपीएलधारी को मिलेगा गैस कनेक्शन
देवघर : पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय(भारत सरकार) के निर्देशानुसार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सिर्फ एक बार के ‘आधार’ पर बगैर सुरक्षा जमा मुक्त का गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. इसमें बीपीएल धारकों को एक सिलिंडर व एक प्रेशर रेग्यूलेटर मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बीपीएलधारी व उनके परिवार […]
देवघर : पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय(भारत सरकार) के निर्देशानुसार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सिर्फ एक बार के ‘आधार’ पर बगैर सुरक्षा जमा मुक्त का गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. इसमें बीपीएल धारकों को एक सिलिंडर व एक प्रेशर रेग्यूलेटर मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बीपीएलधारी व उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति के नाम से कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए. तभी इसका लाभ मिल पायेगा. सरकार के निर्देश पर प्रखंड स्तर बीपीएल का सत्यापन होगा. महेशमारा स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की एजेंसी अन्नपूर्णा इंटरप्राइजेज के संचालक रामेश्वर चक्रवर्ती ने बताया कि बीपीएलधारियों को गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल राशन कार्ड की छाया प्रति जमा करना होगा. उसके बाद प्रखंड कार्यालय में मौजूद राज्य सरकार की बीपीएल सूची से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व नगर निगम में संबंधित पदाधिकारी से इसका सत्यापन किया जायेगा. यह प्रक्रिया संबंधित एजेंसी ही करवायेगी. सत्यापन के बाद बीपीएलधारी को गैस का कनेक्शन मिल जायेगा. बीपीएलधारियों को यह सुविधा अन्नपूर्णा एचपी गैस इंटरप्राइजेज में भी मिल रही है.
