जिला शतरंज प्रतियोगिता 24 से

-डीसी अमीत कुमार करेंगे उदघाटन-केके स्टेडियम में 11 बजे होगा मैच शुरूसंवाददाता, देवघरजिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिलास्तरीय ब्रेन कन्टेस्ट अमर शहीद कमलकांत नरौने मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 24 मार्च से किया जायेगा. इस संबंध में जिला सचिव सुरेश नाथ नरौने ने कहा कि इसका उदघाटन डीसी अमीत कुमार दिन के 11 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

-डीसी अमीत कुमार करेंगे उदघाटन-केके स्टेडियम में 11 बजे होगा मैच शुरूसंवाददाता, देवघरजिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिलास्तरीय ब्रेन कन्टेस्ट अमर शहीद कमलकांत नरौने मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 24 मार्च से किया जायेगा. इस संबंध में जिला सचिव सुरेश नाथ नरौने ने कहा कि इसका उदघाटन डीसी अमीत कुमार दिन के 11 बजे करेंगे. इसके साथ ही मैच शुरू हो जायेगा. सभी मैच केके स्टेडियम में निर्धारित समय में होगा. इसमें प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों की देख-रेख में मैच कराया जायेगा. उन्होंने खिलाडि़यों से अधिक से अधिक की संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा एवं बौद्धिक क्षमता का विकास करने की अपील की है.