देवघर में 29 को होगा मुक्त मिस्टर संप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

-नगर भवन में होगा कार्यक्रम-पूरे प्रांत के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा-विजयी खिलाडि़यों को मिलेगा नगद इनामसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वावधान में मुक्त मिस्टर संताल परगना बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2015 का आयोजन किया जायेगा. यह 29 मार्च को नगर भवन में होगा. इस संबंध में संघ के सचिव मनीष कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:03 PM

-नगर भवन में होगा कार्यक्रम-पूरे प्रांत के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा-विजयी खिलाडि़यों को मिलेगा नगद इनामसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वावधान में मुक्त मिस्टर संताल परगना बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2015 का आयोजन किया जायेगा. यह 29 मार्च को नगर भवन में होगा. इस संबंध में संघ के सचिव मनीष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता शाम पांच बजे शुरू होगा. यह देर रात्रि तक चलेगा. इसमें पूरे झारखंड से 150 से अधिक खिलाडि़यों के हिस्सा लेने की संभावनाएं हैं. विजयी खिलाडि़यों को ट्राफी, प्रमाण पत्र के साथ-साथ नगद इनाम दिया जायेगा. उन्होंने इच्छुक खिलाडि़यों से जल्द संपर्क करने की अपील की है. इसे सफल बनाने में संरक्षक वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, अध्यक्ष डा संजय कुमार, उपाध्यक्ष शाह अब्दुल कादिर, अनुज राउत, गौरव मिश्रा, मोनल आदि जुटे हुए हैं.