बसंत उत्सव कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरा जलाव

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहडॉल्फिन डांस एकेडमी जसीडीह शाखा के तत्वावधान में रविवार को मध्य विद्यालय (बालक)जसीडीह में बसंत उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सांस्कृतिक परिसर सचिव रामसेवक गुंजन, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद रिता चौरसिया एवं डॉ भारतेंदु दुबे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 10:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहडॉल्फिन डांस एकेडमी जसीडीह शाखा के तत्वावधान में रविवार को मध्य विद्यालय (बालक)जसीडीह में बसंत उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सांस्कृतिक परिसर सचिव रामसेवक गुंजन, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद रिता चौरसिया एवं डॉ भारतेंदु दुबे व डॉ जेसी राज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की शुरूआत शिव तांडव नृत्य से हुआ. इसके बाद कलाकारों ने ओडि़सी नृत्य, बलम पिचकारी जो तुने मारी…, होठों पे ऐसी बात को दबा के चली आई…,बोले चुडि़यां, बोले कंगना…,राधा नाचेगी… आदि रिकार्डिंग गीत की धुन पर कलाकरों ने नृत्य प्रस्तुत कर जलवा बिखरे. इस कार्यक्रम में दिव्यानी ग्रुप, मानोनी ग्रुप, चंदन झा, ऋचा कुमारी आदि कलाकारों ने सराहनीय कला का प्रदर्शन कर दर्शकों के खूब ताली बटोरी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत केशरी, ममता भूषण, मानस झा,अनुराग भूषण, अमिताभ भूषण, राजा झा, सोनू ठाकुर, डॉ प्रदीप सिंह देव, मंटू राय आदि ने सहयोग किया. मंच संचालन रौशन कुमार ने किया.