प्रवचन :::: ड्रूइड उच्च आध्यात्मिक शिक्षक की उपाधि

ड्रूइड उच्च आध्यात्मिक शिक्षक की उपाधि थी. ये शिक्षक प्राचीन सेल्टिक लोगों को शिक्षा प्रदान करते थे. इस संप्रदाय के बारे में विस्तृत जानकारी तो उपलब्ध नहीं है परंतु इतना अवश्य ज्ञात है कि रोमन आक्रमणों तथा ईसाई धर्म के आगमन के पूर्व इसका बड़ा सम्मान तथा प्रभाव था. ड्रूइड ज्ञान संपन्न लोग थे. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 5:03 PM

ड्रूइड उच्च आध्यात्मिक शिक्षक की उपाधि थी. ये शिक्षक प्राचीन सेल्टिक लोगों को शिक्षा प्रदान करते थे. इस संप्रदाय के बारे में विस्तृत जानकारी तो उपलब्ध नहीं है परंतु इतना अवश्य ज्ञात है कि रोमन आक्रमणों तथा ईसाई धर्म के आगमन के पूर्व इसका बड़ा सम्मान तथा प्रभाव था. ड्रूइड ज्ञान संपन्न लोग थे. उनकी सहायता तथा सलाह के बिना कोई भी महान कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता था. ऐसा भी कहा जाता है कि एक दूसरे के विरुद्ध लड़ रही अनेक आदिम सेनाओं ने सफेद चोंगा पहने हुए ड्रूइड के आदेश पर अपने को युद्ध विरत् कर लिया.