स्वर्णकार संघ ने लिया निर्णय

फोटो सिटी में – मार्च महीने से चांदी पर 25 व स्वर्ण जेवर जांच पर 50 रुपये लगेंगेसंवाददाता, देसवघर धोबी टोला मुहल्ला स्थित माहरवाड़ी ब्राह्मण संघ के भवन में स्वर्ण व्यवसायी संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेश वर्मा ने की. जबकि संचालन संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने की. बैठक में संगठन विस्तार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:04 AM

फोटो सिटी में – मार्च महीने से चांदी पर 25 व स्वर्ण जेवर जांच पर 50 रुपये लगेंगेसंवाददाता, देसवघर धोबी टोला मुहल्ला स्थित माहरवाड़ी ब्राह्मण संघ के भवन में स्वर्ण व्यवसायी संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेश वर्मा ने की. जबकि संचालन संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने की. बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले चुनाव कराकर नयी कमेटी का गठन हो. साथ ही व्यवसायियों के सामूहिक हित के विरोध में काम करने वाले का सामाजिक वहिष्कार किया जायेगा. इसके अलावा निर्णय लिया सोने-चांदी का कोई भी जेवर जांच कराने पर पर ग्राहकों से जांच फीस के रूप में मार्च महीने से चांदी पर 25 रुपये व साने के जेवर की जांच पर 50 रुपये लगेंगे. बैठक में सहदेव पोद्दार, अरविंद वर्मा, शैलेश वर्मा, मुरारी वर्मा, नवीन पोद्दार, संजीत वर्मा, मदन वर्मा, अनिल पोद्दार सहित दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी शामिल थे.