माउंट लिटेरा जी स्कूल के बच्चे सम्मानित

फोटो : सिटी में माउंट लिटेरा का देवघर : रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के साइंस ओलंपियाड में द्वितीय लेबल की परीक्षा में शामिल होने वाले छह बच्चे मनीष कुमार, अर्पण कश्यप, संचिता शैला, चयन भूषण, अंकित व विवेक कुमार को स्कूल परिसर में प्रोत्साहित किया गया. स्कूल के चेयरमैन एनके सिन्हा ने छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:03 PM

फोटो : सिटी में माउंट लिटेरा का देवघर : रिखिया स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के साइंस ओलंपियाड में द्वितीय लेबल की परीक्षा में शामिल होने वाले छह बच्चे मनीष कुमार, अर्पण कश्यप, संचिता शैला, चयन भूषण, अंकित व विवेक कुमार को स्कूल परिसर में प्रोत्साहित किया गया. स्कूल के चेयरमैन एनके सिन्हा ने छह बच्चों को सम्मानित किया व नेशनल साइंस साइबर एवं इंटर नेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड में प्रथम लेबल परीक्षा में 15 गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले बच्चों को भी बधाई दी. श्री सिन्हा ने कहा कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं दिया जाता है. उम्मीद है कि यह बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, आइएस, आइपीएस व आइएफएस बनें. शिक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल प्रबंधन कटिबद्ध है.