नशाखुरानी के शिकार यात्री का ईलाज कर भेजा घर
प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी जसीडीह ने नशाखुरानी गिरोह के शिकार महाबीर प्रसाद (69) नामक यात्री को चिकित्सा करा कर घर भेजा. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि एक फरवरी को गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस से श्री प्रसाद को बेहोशी की हालत में जसीडीह स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद उसे चिकित्सा के लिए देवघर अस्पताल भेज […]
प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी जसीडीह ने नशाखुरानी गिरोह के शिकार महाबीर प्रसाद (69) नामक यात्री को चिकित्सा करा कर घर भेजा. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि एक फरवरी को गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस से श्री प्रसाद को बेहोशी की हालत में जसीडीह स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद उसे चिकित्सा के लिए देवघर अस्पताल भेज दिया गया. ईलाज के बाद होश आने पर जब यात्री ने नाम महाबीर प्रसाद व घर का पता ग्राम भिखिया,जिला गोरखपुर बताया तो परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद परिजन पहुंचे और श्री प्रसाद को सोमवार की रात लेकर घर चले गये. उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस में सवार होकर गोरखपुर से हाजीपुर के लिए चले थे. ट्रेन में पुलिस की पोशाक में एक आदमी मिला और बातचीत कर अपने को पुलिस कह कर हाजीपुर जाने की बात बता कर अपने विश्वास में ले लिया. साथ ही अपने पास से दो डब्बा रबड़ी निकाला और एक उसे खिला कर दूसरा स्वयं खाया. इसके बाद उसे होश नहीं रहा. जब होश आया तो देवघर अस्पताल में था.थाना प्रभारी श्री दे ने कहा कि श्री प्रसाद का बयान दर्ज कर मामला को गोरखपुर जीआरपी थाना भेजा जा रहा है.
