चिरोडीह में मोबाइल दुकान से दो लाख की चोरी
फोटो : अमरनाथ में – रिखिया रोड पर है अनुष्का टेलीकॉम- घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट- नहीं होती पुनसिया पुलिस पिकेट के जवानों की पेट्रोलिंग- बिहार के कटिहार का रहनेवाला है आशीष झा संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित चिरोडीह (रांगापहाड़ी) में अनुष्का टेलीकॉम मोबाइल दुकान से लैपटॉप […]
फोटो : अमरनाथ में – रिखिया रोड पर है अनुष्का टेलीकॉम- घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट- नहीं होती पुनसिया पुलिस पिकेट के जवानों की पेट्रोलिंग- बिहार के कटिहार का रहनेवाला है आशीष झा संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया रोड स्थित चिरोडीह (रांगापहाड़ी) में अनुष्का टेलीकॉम मोबाइल दुकान से लैपटॉप समेत दो लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर एएसआइ उपेंद्र सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. दुकान के संचालक आशीष झा के बयान पर मोहनपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आशीष झा ने बताया कि रोज की तरह वह अपने दुकान का शटर लॉक कर घर चले गये. इसी दौरान सोमवार रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर रड से शटर उठा लिया व दुकान से 15 मोबाइल, एक एचपी का लैपटॉप, एक टैबलेट, पैन ड्राइव, मोडम, चार्जर समेत 2200 रुपये नगद चोरों ने निकाल लिया. चोरी हुई सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपये है. आशीष ने बताया कि वे इस दुकान में साइबर कैफे भी चलाते थे. आशीष बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं. पिछले कुछ वर्ष से यहां मकान बनाकर रहते हैं. एक वर्ष पूर्व उनके घर से लाखों की संपत्ति चोरी हुई थी. मालूम हो कि चिरोडीह व रांगापहाड़ी के आसपास कई घरों को चोरों ने लगातार निशाना बनाया है. लेकिन पुलिस एक भी मामले का उदभेदन नहीं कर पायी. जबकि घटना स्थल से पुनसिया पिकेट महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. फिर भी पेट्रोलिंग नहीं होती है.
