वर्षों से फरार हत्या आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
प्रतिनिधि,जसीडीह वर्षों से फरार हत्या आरोपी को पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के बसंतपुर (कोयरीडीह) से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हत्या आरोपी का नाम राजेंद्र राय उर्फ राजू राय है, जो जसीडीह थाना कांड संख्या- 180/10 का नामजद हत्या आरोपी है. […]
प्रतिनिधि,जसीडीह वर्षों से फरार हत्या आरोपी को पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के बसंतपुर (कोयरीडीह) से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हत्या आरोपी का नाम राजेंद्र राय उर्फ राजू राय है, जो जसीडीह थाना कांड संख्या- 180/10 का नामजद हत्या आरोपी है. उन्होंने कहा कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गयी. इस मारपीट की घटना में नागेश्वर राय की हत्या लाठी-डंटा आदि से कर दी गयी थी. पुलिस ने जसीडीह थाना के मंंझियाना गांव निवासी खगेश्वर राय पिता भोला राय के आवेदन पर थाना कांड संख्या-180/10 दर्ज कर भादवि की धारा-147,148,149, 323, 324, 325, 326, 307, 302 के तहत राजेंद्र राय उर्फ राजू राय को हत्या आरोपी बनाया गया. श्री शर्मा ने कहा कि घटना के बाद राजेंद्र राय पुलिस की नजर से भागे-भागे फिर रहा है.
