अजय पतरो नदी के संगमस्थली पर दोमुहान मेला संपन्न

घाट पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल: रणधीर फोटो: दोमुहान मेले में लोंगों से मिलते विधायकसारठ. मकर संक्रांति के अवसर पर अजय व पतरो नदी के संगम स्थली पर वार्षिक दो मुहान मेला में लोगों की भीड़ रही. मेला में लकड़ी व लोहा से बने घरेलू उपयोग के सामानों की बिक्री हुई. वर्षों से लगने वाले इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:03 PM

घाट पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल: रणधीर फोटो: दोमुहान मेले में लोंगों से मिलते विधायकसारठ. मकर संक्रांति के अवसर पर अजय व पतरो नदी के संगम स्थली पर वार्षिक दो मुहान मेला में लोगों की भीड़ रही. मेला में लकड़ी व लोहा से बने घरेलू उपयोग के सामानों की बिक्री हुई. वर्षों से लगने वाले इस ऐतिहासिक मेला का लोगों ने खूब आनंद लिया. स्नान ध्यान के बाद सबों ने नदी घाट के पास स्थित मंदिर में माथा टेका व पूजा अर्चना की. इसके बाद झूला, तारामाची आदि का आनंद लिया. इस दौरान विधायक रणधीर सिंह ने भी घाट पर पहुंच कर दोमुहान मेला का आनंद लिया. विधायक ने मंदिर में पूजा अर्चना किया. विधायक ने कहा कि उन्होंने कई मंदिरों में ग्रिल व चहारदीवारी नहीं पायी. उन्होंने कहा कि मंदिरों में ग्रिल, चबूतरा व चहारदीवारी निर्माण करायेंगे. इस क्रम में विधायक ने घोषणा की कि अजय नदी दोमुहान-बरमरिया घाट पर उच्च स्तरीय पूल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. विधायक ने चोरमारा, आसनबनी, मुर्गाबनी मेले का भी भ्रमण किया. मौके पर विष्णु राय, बासकी गोस्वामी, राधेश्याम गोस्वामी, सदानंद गोस्वामी, धनंजय गोस्वामी, पप्पू तिवारी, अशोक हजारी, किशोर मंडल आदि थे. इस दौरान जिप सदस्य प्रमोद सिंह, मुखिया सदानंद पोद्दार, कुलदीप सिंह, महेश सिंह, पंसस रुपेश वर्मा, चिंटू साह आदि ने भी मेले का आनंद लिया.