जंगल में आग से नुकसान

करौं. थाना क्षेत्र के रान्हा जंगल में शुक्रवार की शाम आग लग गयी. जिससे सैकड़ों पौधे जल गये. बताया जाता है कि कुछ बच्चे जंगल में अलाव के लिए लकड़ी में आग लगाये थे. इसी क्रम में आग ने जोर पकड़ लिया और आसपास के पौधों को भी चपेट में ले लिया. कैटल गार्ड श्यामलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

करौं. थाना क्षेत्र के रान्हा जंगल में शुक्रवार की शाम आग लग गयी. जिससे सैकड़ों पौधे जल गये. बताया जाता है कि कुछ बच्चे जंगल में अलाव के लिए लकड़ी में आग लगाये थे. इसी क्रम में आग ने जोर पकड़ लिया और आसपास के पौधों को भी चपेट में ले लिया. कैटल गार्ड श्यामलाल किस्कू व उसके परिजनों ने मिलकर किसी तरह आग को बुझाया. समाचार लिखे जाने तक थाना को इसकी सूचना नहीं है.