बेलभरना में विधायक का स्वागत

सारठ बाजार. विधानसभा क्षेत्र के बेलभरना में विधायक रणधीर सिंह का स्वागत किया गया. बेलभरना के पंडित टोला व यादव टोला में लोगों ने माला पहनाया. बेलभरना के बजरंग बली मंदिर में विधायक ने कार्यकर्ताओं ने 101 नारियल फोड़े. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

सारठ बाजार. विधानसभा क्षेत्र के बेलभरना में विधायक रणधीर सिंह का स्वागत किया गया. बेलभरना के पंडित टोला व यादव टोला में लोगों ने माला पहनाया. बेलभरना के बजरंग बली मंदिर में विधायक ने कार्यकर्ताओं ने 101 नारियल फोड़े. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर कोकिल पंडित, नित्यानंद यादव, राजकिशोर यादव, रोशन सिंह, प्रकाश पंडित, लालचंद पंडित, संजय पंडित, नरेश पंडित, संतोष यादव, मुकेश पंडित, बबलू कापरी, दीनू पंडित, दीपक सिंह, विष्णु राय, कामेश्वर राय, संजय राय आदि थे.