Deoghar News : 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर चढ़ाया जल
बाबा मंदिर में शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की.
संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की. कार्तिक माह कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि पर मंदिर का पट अहले सुबह खोला गया तथा सरकारी पूरी के बाद आम भक्तों का जलार्पण शुरू किया गया. पट खुलते ही जलार्पण की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस क्रम में देश के अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं व स्थानीय श्रद्धालुओं ने जलार्पण शुरू किया. इससे मंदिर परिसर बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा. वहीं जलार्पण के बाद भक्तों ने आरती कर बाबा से मंगलकामना की. वहीं प्रशासनिक स्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी थी. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
