यात्री को मिला ट्रेन की गलत जानकारी यात्रियों ने जताया आक्रोश
फोटो राजीव के फोल्डर में रीेनम हैंप्रतिनिघि,जसीडीह स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से डाउन 13132 आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस की गलत सूचना देने से यात्रियों ने कार्यालय के समक्ष आक्रोश जताया. जानकारी के अनुसार डाउन 13132 आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस जो लगभग दिन के एक बजे जसीडीह प्लेटफार्म नंबर एक पर आने की सूचना लगातार दी […]
फोटो राजीव के फोल्डर में रीेनम हैंप्रतिनिघि,जसीडीह स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से डाउन 13132 आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस की गलत सूचना देने से यात्रियों ने कार्यालय के समक्ष आक्रोश जताया. जानकारी के अनुसार डाउन 13132 आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस जो लगभग दिन के एक बजे जसीडीह प्लेटफार्म नंबर एक पर आने की सूचना लगातार दी जा रही थी. लेकिन एक बजकर पांच मिनट पर पूछताछ कार्यालय से दोबारा गाड़ी के रद्द होने की सूचना दी गयी. इससे यात्रियों ने कार्यालय के समक्ष विरोध जताया और रेल कर्मी के साथ विवाद करने लगे. स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को समझा कर मामले को शांंत किया. मामले को लेकर पूछताछ कार्यालय में मौजूद कर्मी और सीआइटी अनिल कुमार पंडित ने बताया कि कार्यरत टीटीइ को एएसएम बुलंद अंसारी ने डाउन 13132 आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी के आने की सूचना दी थी जिसे लगातार एनाउंसमेंट किया जा रहा था. इस दौरान कुछ देर बाद गाड़ी को ब्लॉक में फंस जाने सूचना दी गई जिसका प्रसारण किया जा रहा था. इसको लेकर यात्री काफी आक्रोशित हो गये व पूछताछ कार्यालय के कर्मियों से उलझ गये. उन्होंने बताया की मामले की सूचना सीनियर डीसीएम को दी गयी है. मामले को लेकर एएसएम अंसारी ने बताया कि लाहावन स्टेशन के समीप गाड़ी के इंजन में खराबी आने से गाड़ी को रोका गया था. इस दौरान पटना-धनबाद इंटरसिटी को एक नंबर प्लेटफार्म पर लिया गया. पुन: इंजन ठीक होने पर आने की सूचना दीगयी.
