उदघाटन मैच में रांगामोड़ की जीत

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के रांगापहाड़ी मैदान में बलसरा क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव व सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने किया. उदघाटन मैच में मझियाना टीम का मुकाबला रांगामोड़ से हुआ. इसमें रांगामोड़ की टीम छह विकेट से जीत दर्ज की. मंझियाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के रांगापहाड़ी मैदान में बलसरा क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव व सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने किया. उदघाटन मैच में मझियाना टीम का मुकाबला रांगामोड़ से हुआ. इसमें रांगामोड़ की टीम छह विकेट से जीत दर्ज की. मंझियाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 77 रन बनाये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रांगामोड़ की टीम चार विकेट खोकर मैच जीत लिया. रांगामोड़ के मनीष ने 35 रन बनाया. मनीष को मैन ऑफ द मैच दिया गया. मैच में अंपायर चंदन, मून्ना व स्कोरर सुशील थे.