चेक बाउंस हुआ, भेजा नोटिस
विधि संवाददाता, देवघरनगर थाना के विलियम्स टाउन मुहल्ला निवासी धर्मवीर कुमार अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से चेक बाउंस होने का प्लीडर नोटिस भेजा है. यह नोटिस तिवारी चौक निवासी प्रतीक सिंह के विरुद्ध भेजा है. इसमें कहा है कि प्रतीक सिंह ने उनकी दुकान से सामान लिया था जिसमें 40 हजार रुपये बकाया […]
विधि संवाददाता, देवघरनगर थाना के विलियम्स टाउन मुहल्ला निवासी धर्मवीर कुमार अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से चेक बाउंस होने का प्लीडर नोटिस भेजा है. यह नोटिस तिवारी चौक निवासी प्रतीक सिंह के विरुद्ध भेजा है. इसमें कहा है कि प्रतीक सिंह ने उनकी दुकान से सामान लिया था जिसमें 40 हजार रुपये बकाया रखा था. इस पैसे के एवज में चेक दिया जिसे बैंक में प्रस्तुत किया जो बाउंस हो गया. इस नोटिस के माध्यम श्री अग्रवाल ने प्रतीक सिंह से चेक में वर्णित राशि भुगतान करने का अनुरोध किया है.—————–उपभोक्ता फोरम में किया मुकदमादेवघर :जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में नगर थाना के नंदन पहाड़ रोड निवासी जगदीश कुमार ने मुकदमा किया है. इसमें कोलकाता स्थित एसएफ सोनिक के मैनेजिंग डाइरेक्टर तथा श्रीगंगा स्पर्श देवघर के प्रोपराइटर विनोद वर्णवाल को विपक्षी बनाया है. कहा है कि वादी ने विनोद वर्णवाल के प्रतिष्ठान से बैटरी खरीदी थी जो वारंटी की अवधि में धोखा दे दिया. इसकी शिकायत करने पर अनसुनी कर दी. विवश होकर मुकदमा किया और पैंतीस हजार रुपये हर्जाना के तौर, दस हजार रुपये बैटरी की कीमत व मुकदमा खर्च के तौर 35 सौ रुपये मुहैया का दावा किया है. इसे केस को दर्ज कर लिया गया है.
