ट्रेन से महिला का उड़ाया पर्स

प्रतिनिधि, जसीडीहपटना-जसीडीह स्टेशन के बीच डाउन विभूति ट्रेन से महिला का पर्स उड़ाने को लेकर जसीडीह जीआरपी को लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस ने बताया की पोखना टिल्हा निवासी अनुराग कुमार अपनी पत्नी के साथ डाउन विभूति 12334 कोच नंबर एसी टू बनारस से जसीडीह आ रहे थे. इस दौरान पटना से ट्रेन खुलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

प्रतिनिधि, जसीडीहपटना-जसीडीह स्टेशन के बीच डाउन विभूति ट्रेन से महिला का पर्स उड़ाने को लेकर जसीडीह जीआरपी को लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस ने बताया की पोखना टिल्हा निवासी अनुराग कुमार अपनी पत्नी के साथ डाउन विभूति 12334 कोच नंबर एसी टू बनारस से जसीडीह आ रहे थे. इस दौरान पटना से ट्रेन खुलने के बाद देखा की उसकी पत्नी का पर्स गायब था. उन्होनें जसीडीह जीआरपी को दिये गये आवेदन में कोच एटेडेन्ट साधन सेन राय पर पर्स गायब करने का आरोप लगाया. पर्स में चांदी का बाला मूल्य 45 सौ, नगद तीन हजार व एक एलजी का मोबाइल था. इस संबंध में जसीडीह जीआरपी से आवेदन को लेकर पटना भेज दिया गया.