चुनावी बयार में खादी कपड़ों की डिमांड,
फोटो कुंदन में कैप्सन : खादी कपड़ो की खरीदारी करते लोग व दुकानों में सजा मोदी स्पेशल बंडी. मोदी बंडी का क्रेजसंवाददाता, देवघर आसन्न विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर बाजार में खादी कपड़ों की बिक्री तेज हो गयी है. इस बाबत शहर के टावर चौक स्थित संताल परगना ग्रामोद्योग समिति के भंडार, आजाद चौक के समीप […]
फोटो कुंदन में कैप्सन : खादी कपड़ो की खरीदारी करते लोग व दुकानों में सजा मोदी स्पेशल बंडी. मोदी बंडी का क्रेजसंवाददाता, देवघर आसन्न विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर बाजार में खादी कपड़ों की बिक्री तेज हो गयी है. इस बाबत शहर के टावर चौक स्थित संताल परगना ग्रामोद्योग समिति के भंडार, आजाद चौक के समीप यूपी खादी भंडार, छत्तीसी स्थित खादी केंद्र में खादी वस्त्रों की बिक्री तेज हो गई है. यह स्थिति विभिन्न राजनैतिक दलों की ओर से रविवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद हुई है. चुनावी बयार में उम्मीदवार के साथ-साथ उनके सहयोगी व पार्टी कार्यकर्ता अपने लिए नये-नये ड्रेस बनाने की जुगत में भिड़ गये हैं. संताल परगना ग्रामोद्योग समिति के भंडार संचालक संजय पांडेय ने बताया कि सोमवार को उनके भंडार से 15 हजार रुपये के खादी वस्त्रों की बिक्री हुई. इनमें खादी मसलिन के कपड़ों की सबसे ज्यादा डिमांड है. हालांकि भंडार में 200 रुपये से लेकर 280 रुपये मीटर के भाव से खादी वस्त्र मौजूद हैं. जो 20 फीसदी छूट के साथ बिक रहे हैं. वहीं बाजार में नये ट्रेंडी लुक वाले मोदी स्पेशल बंडी व कुरता पायजामा वाले ड्रेस की भी अच्छी खासी डिमांड देखी जा रही है.
