बीएड व एमएड की हुई परीक्षा
– एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 155 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल – डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन का सेंटर था बाजला कॉलेज में- एमएड की परीक्षा में शामिल हुए 34 परीक्षार्थीसंवाददाता, देवघर सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में बीएड व एमएड वार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी. एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बीएड के 155 […]
– एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 155 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल – डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन का सेंटर था बाजला कॉलेज में- एमएड की परीक्षा में शामिल हुए 34 परीक्षार्थीसंवाददाता, देवघर सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में बीएड व एमएड वार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी. एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बीएड के 155 परीक्षार्थी व रमा देवी बाजला महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बीएड के 196 व एमएड के 34 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जसीडीह बीएड कॉलेज व राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्राएं शामिल थीं. एएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित कराने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए कॉलेज के टीचिंग स्टॉफ की भी ड्यूटी लगायी गयी थी.
