जसीडीह के केंटीन स्टाफ की मौत

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने घोषित किया ब्रॉड डेडसंवाददाता, देवघरशनिवार दोपहर में बेसुध हालत में 67 वर्षीय उपेंद्र गोप को कुछ लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. ओपीडी की ड्यूटी कर रहे ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर सूचना नगर थाने को भेज दी. बाद में नगर पुलिस के ओडी पदाधिकारी सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:04 PM

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने घोषित किया ब्रॉड डेडसंवाददाता, देवघरशनिवार दोपहर में बेसुध हालत में 67 वर्षीय उपेंद्र गोप को कुछ लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. ओपीडी की ड्यूटी कर रहे ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर सूचना नगर थाने को भेज दी. बाद में नगर पुलिस के ओडी पदाधिकारी सदर अस्पताल छानबीन के लिये पहुंचे. तब तक परिजन उपेंद्र की लाश लेकर निकल चुके थे. डॉक्टर के अनुसार उपेंद्र को साथ लेकर आये व्यक्ति आपस में चर्चा कर रहे थे कि उक्त व्यक्ति केंटीन स्टाफ का काम करता था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में विशेष कुछ हाथ नहीं लग सका.