जीआरपी ने कह बेहराबांध छठ घाट की सफाई
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह जीआरपी जसीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक फौजेल अहमद ने जीआरपी जवानों के साथ शनिवार को संथाली मुहल्ला स्थित बेहराबांध (तालाब) पहुंचकर छठ घाट की साफ-सफाई की. जीआरपी जवानों के साथ विषहरी क्लब के सदस्य भी कुदाल, झाड़ू आदि लेकर छठ घाट की सफाई की. इंस्पेक्टर ने […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह जीआरपी जसीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक फौजेल अहमद ने जीआरपी जवानों के साथ शनिवार को संथाली मुहल्ला स्थित बेहराबांध (तालाब) पहुंचकर छठ घाट की साफ-सफाई की. जीआरपी जवानों के साथ विषहरी क्लब के सदस्य भी कुदाल, झाड़ू आदि लेकर छठ घाट की सफाई की. इंस्पेक्टर ने कहा कि छठ व्रत पवित्रता का पर्व है. इस पर्व में स्वच्छता का काफी महत्व है. पवित्रता व स्वच्छता को लेकर भी संथालीवासियों के साथ मिल कर जीआरपी ने छठ घाट की साफ-सफाई अभियान चलाया. मौके पर जीआरपी कर्मियों में हवलदार मुंशी साह, जवान सुनील कुमार सिंह, शिव प्रसाद दूबे, गंगा कुमार दास, चार्लिस टुडू, देवकरण सिंह, राजेश कुमार दास, सुनील हेंब्रम, मनबोध यादव, राजनंदन यादव, नरेंद्र मेहता व विषहरी क्लब संथाली के कुणाल कुमार, कृष्णा राउत, चंदन राउत, विनय कुमार, अजय कुमार, संजय राम आदि थे.
