देश के लिए शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद कर की दी सलामी
तसवीर है सोहन के फोल्डर में संवाददाता,जसीडीह जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को संस्मरण दिवस को ले देश के लिए शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को याद कर सलामी दी गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित देवघर एसपी बंसल कुमार ने कहा कि 21 अक्तूबर को संस्मरण दिवस […]
तसवीर है सोहन के फोल्डर में संवाददाता,जसीडीह जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को संस्मरण दिवस को ले देश के लिए शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को याद कर सलामी दी गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित देवघर एसपी बंसल कुमार ने कहा कि 21 अक्तूबर को संस्मरण दिवस है. संस्मरण दिवस के दिन देश व राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर शहीद होने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को याद कर उन्हें सलामी दी गयी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 662 पुलिस पदाधिकारियों सहित कर्मियों ने देश व राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर कर दिया. इसमें झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों सहित 18 पुलिस कर्मी हैं. एसपी श्री कुमार ने कहा देश के लिए शहीद हुए सपूतों के बल पर आज हम सुरक्षित हैं. उनके बलिदान से हमें सीख लेने की जरूरत है. इस अवसर पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, हेड क्वार्टर डीएसपी नवीन कुमार,सार्जेंट मेजर नित्यानंद पाठक, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, सार्जेंट दीपक कुमार प्रसाद, पुलिस निरीक्षक राममनोहर शर्मा, मदन मोहन प्रसाद, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, पुलिस एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेश प्रसाद,सचिव हरि प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, पंकज प्रणव सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
