…तो संताल परगना में तीन सीटें और जीत सकती थी भाजपा

विधानसभा चुनाव में आजसू का साथ नहीं मिलने से भाजपा के हाथ से फिसल गया जामा और नाला सीट... देवघर: विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए के बिखराव का सीधा असर संताल परगना में भाजपा प्रत्याशियों पड़ा है. भाजपा को इस चुनाव में चार सीटों का नुकसान हुआ है. 2019 के चुनाव में पार्टी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 12:26 PM

विधानसभा चुनाव में आजसू का साथ नहीं मिलने से भाजपा के हाथ से फिसल गया जामा और नाला सीट

देवघर: विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए के बिखराव का सीधा असर संताल परगना में भाजपा प्रत्याशियों पड़ा है. भाजपा को इस चुनाव में चार सीटों का नुकसान हुआ है. 2019 के चुनाव में पार्टी ने मधुपुर, दुमका, बोरियो और महगामा सीट गंवा दिया है. इस हार के कई कारण हैं. जिसमें एक प्रमुख कारण आजसू के साथ गठबंधन नहीं होना भी है.

यदि विधानसभा चुनाव में एनडीए का गठबंधन खास तौर से आजसू के साथ हुआ रहता तो संताल परगना में भाजपा तीन सीटें और जीत सकती थी. क्योंकि जामा व नाला विधानसभा सीट पर पार्टी की हार बहुत ही कम अंतर से हुई है. जामा से भाजपा के सुरेश मुर्मू मात्र 2426 वोट से जबकि नाला से सत्यानंद झा बाटुल 3520 वोट से हारे. जबकि जामा सीट पर आजसू ने भी प्रत्याशी दिया था.

आजसू प्रत्याशी स्टेफी ने 3351 वोट लाये. जबकि भाजपा यहां मात्र 2426 वोट से ही हारी. इसी प्रकार नाला से सत्यानंद झा 3520 वोटों से हारे, जबकि यहां से आजसू के प्रत्याशी को 16778 वोट मिला. इस तरह जामा और नाला सीट जो निश्चित भाजपा की झोली में जाती, हाथ से फिसल गयी.

मधुपुर में भी आजसू के कारण भाजपा को मिली हार
मधुपुर विधानसभा सीट पर भी भाजपा की हार का कारण गठबंधन से अलग होकर आजसू की ओर से प्रत्याशी देना रहा. मधुपुर से भाजपा की हार का अंतर थोड़ा अधिक था, पार्टी यहां से 23069 वोटों से हारी. लेकिन भाजपा की सहयोगी रही आजसू के प्रत्याशी को मधुपुर से अप्रत्याशित 45620 वोट मिले. एनडीए में बिखराव के कारण भाजपा को मधुपुर सीट भी गंवानी पड़ी.
18 में 14 सीटों पर आजसू ने चुनाव लड़ाया
आजसू ने संताल परगना की 18 में से 14 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा किया. लेकिन एक भी सीट नहीं जीत सकी. लेकिन हर सीट पर भाजपा के वोट को आजसू ने प्रभावित किया. इस कारण वोटों का बिखराव हुआ. पाकुड़ सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच फाइट होती लेकिन आजसू ने वहां भी प्रत्याशी देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया. नतीजा हुआ कि वोटों का अंतर बहुत अधिक भले ही था लेकिन एनडीए के वोटों के बिखराव के कारण भारी 72 हजार वोटों से कांग्रेस जीती.
इन सीटों पर कैसे हारी भाजपा
जामा : हार का अंतर : 2426 व आजसू को मिला : 3351 वोट
नाला : हार का अंतर : 3520 व आजसू को मिला : 16778 वोट
मधुपुर : हार का अंतर : 23069 व आजसू को मिला : 45620 वोट
कहां कहां थे आजसू के प्रत्याशी
देवघर, मधुपुर, सारठ, जामा, शिकारीपाड़ा, बोरियो, बरहेट, राजमहल, पाकुड़, महेशपुर, जामताड़ा, नाला, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीट.