बुलेट खड़ी कर गया टॉयलेट, वापस आया तो जल कर हो गयी थी राख

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव में मंगलवार की सुबह 8:00 बजे पुलिन महथा का पुत्र मेजर महथा एक मैदान में अपनी बुलेट खड़ी कर टॉयलेट करने गया था. कुछ देर बाद जब युवक वापस लौटा, तो उक्त स्थान पर बुलेट धू-धू कर जल रहा था. किसी तरह बुलेट पर पानी छिड़ककर आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 2:43 AM

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव में मंगलवार की सुबह 8:00 बजे पुलिन महथा का पुत्र मेजर महथा एक मैदान में अपनी बुलेट खड़ी कर टॉयलेट करने गया था. कुछ देर बाद जब युवक वापस लौटा, तो उक्त स्थान पर बुलेट धू-धू कर जल रहा था. किसी तरह बुलेट पर पानी छिड़ककर आग बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक बुलेट का सारा हिस्सा जल चुका था केवल आगे का टायर बचा था.

इसकी सूचना रिखिया थाने को दी गयी. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस को बताया गया है कि उक्त स्थान पर एक सुनसान घर में अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. इस सुनसान घर में आये दिन गांजा व शराबखोरी के लिए अड्डाबाजी होती है. साथ ही बलसरा में सड़क किनारे दुकान में अवैध ढंग से प्रतिदिन 10 से 20 हजार रुपये के गांजा की बिक्री होती है. पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है.