बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रद्द रही छह ट्रेनें
देवघर/मधुपुर : लगातार हो रही बारिश का सबसे अधिक असर हावड़ा-पटना रेलखंड पर देखने को मिल रहा है. पटना रेल स्टेशन में पटरियों पर बारिश से जलजमाव के कारण रेलवे परिचालन बाधित हुई है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई की रूट बदल दी गयी है.... जिस कारण जसीडीह, मधुपुर स्टेशन […]
देवघर/मधुपुर : लगातार हो रही बारिश का सबसे अधिक असर हावड़ा-पटना रेलखंड पर देखने को मिल रहा है. पटना रेल स्टेशन में पटरियों पर बारिश से जलजमाव के कारण रेलवे परिचालन बाधित हुई है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई की रूट बदल दी गयी है.
जिस कारण जसीडीह, मधुपुर स्टेशन पर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. ट्रेनें रद्द होने व फेरा बदलने की वजह से पहले से ट्रेन का टिकट ले चुके यात्रियों काे परेशानी उठानी पड़ी है. कई यात्री सड़क मार्ग से गंतव्य की ओर निकले.
29 को यह ट्रेन रद्द रही
12317 कोलकाता- अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस
18183/84 दानापुर- टाटा – दानुपर एक्सप्रेस
11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस
13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्स
18621/22 पटना- हटिया- पटना एक्सप्रेस फतुहा से चलेगी
53049/50 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर
इन ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया गया
13005 हावड़ा – अमृतसर एक्सप्रेस पंडिल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया गया
12333 विभुती एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया गया
12331 हावड़ा – जम्मूतवी एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया गया
12304 हावडा- न्यू दिल्ली पूर्वा सुपरफास्ट पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया गया
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पंडिल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया गया
13132 पटना- कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन फतुहा से खुलेगी
