रोजगार के लिए बैंक से लिया लोन जांच में कहीं भी नहीं मिली थी यूनिट

देवघर : झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक के देवघर व रिखिया शाखा से पीएमइजीपी का लोन लेकर वापस नहीं चुकाने वाले 15 डिफॉल्टर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज होगा. इसमें पांच देवघर शाखा व 10 रिखिया शाखा के डिफॉल्टर का नाम शामिल है. देवघर शाखा के प्रबंधक पिकानी दत्ता व रिखिया शाखा के प्रबंधक शांति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2019 9:01 AM

देवघर : झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक के देवघर व रिखिया शाखा से पीएमइजीपी का लोन लेकर वापस नहीं चुकाने वाले 15 डिफॉल्टर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज होगा. इसमें पांच देवघर शाखा व 10 रिखिया शाखा के डिफॉल्टर का नाम शामिल है. देवघर शाखा के प्रबंधक पिकानी दत्ता व रिखिया शाखा के प्रबंधक शांति सोनी कच्छप ने नगर थाना में सभी 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दिया है.

आवेदन में देवघर शाखा से कास्टर निवासी अभय कुमार, ब्रह्म समाज रोड निवासी रविकांत मोदी, दुखी साह रोड निवासी गौरव केशरी, हरिकिशोर साह लेन निवासी अमरदीप केसरी, परमेश्वर दयाल रोड निवासी संगीता कुमारी का नाम शामिल है.
रिखिया शाखा से लोढ़हिया निवासी नंदेश्वर प्रसाद राव, रुद्रपुर निवासी नंदलाल दास, डहुआटांड़ निवासी अरुण प्रसाद यादव, लक्ष्मनियांटांड़ निवासी अनिल दास, अमरबा निवासी मून्ना कुमार वर्मा, लोढ़हिया निवासी अरुण कुमार राव, बलसरा निवासी महेश पोद्दार, हिरणा निवासी राजन केशरी, साकेत विहार निवासी शेखर सुमन, नया चितकाठ निवासी संजय दास का नाम शामिल है.
शाखा प्रबंधक के अनुसार ऋणधारियों को पीएमइजीपी के तहत ऋण स्वीकृत की गयी थी. ऋणधारकों को शर्तों के अनुसार ब्याज की राशि के साथ ऋण को वापस करने का एकरारनामा था. लेकिन, बैंक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त स्थान पर कोई भी व्यावसायिक यूनिट नहीं है. इन ऋणियों द्वारा जान-बुझकर धोखाधड़ी करके अमानत में ख्यानत कर बैंक की बकाये राशि को वापस नहीं कर हड़प लिया है.
इसलिए इन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाये. बता दें कि मंगलवार को भी वनांचल ग्रामीण बैंक सत्संग नगर शाखा के प्रबंधक ने भी पीएमइजीपी का ऋण नहीं चुकाने वाले 24 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version