वैशाख संध्या कीर्तन से माहौल हुआ भक्तिमय

मारगोमुंडा : प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरी, सुग्गापहाड़ी, नौनियाद, खमरबाद, केंदुआटांड़, भंडारो, बाघाडाबर, छातापाथर समेत दर्जनों गांव में एक माह से चल रहे वैशाख संध्या कीर्तन का गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया. संध्या कीर्तन को लेकर कीर्तन मंडल हर रोज गांव में कई लोगों के घर जाकर भाग लगाने का आमंत्रण मिलता रहा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2019 2:28 AM

मारगोमुंडा : प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरी, सुग्गापहाड़ी, नौनियाद, खमरबाद, केंदुआटांड़, भंडारो, बाघाडाबर, छातापाथर समेत दर्जनों गांव में एक माह से चल रहे वैशाख संध्या कीर्तन का गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया. संध्या कीर्तन को लेकर कीर्तन मंडल हर रोज गांव में कई लोगों के घर जाकर भाग लगाने का आमंत्रण मिलता रहा.

कीर्तन मंडल के आयोजन से गांव समेत आसपास में भक्ति का माहौल बना रहा. वहीं, सुग्गापहाड़ी गांव में लोगों ने आकर्षक तरीके से कीर्तन का समापन किया. कीर्तन कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही बजरंगबली मंदिर में उपस्थित होकर भजन कीर्तन किया. इसके पश्चात कीर्तन मंडली ढोल बाजा के साथ पूरा गांव का भ्रमण किया. साथ ही घर-घर जाकर प्रसाद का वितरण किया.

मौके पर बेनी माघव मंडल, तुलसी मंडल, भागीरथ मंडल, गौरी शंकर मंडल, दामोदर मंडल, लक्ष्मण मंडल, भोला मंडल, कामदेव मंडल, धनराज मंडल, कीर्तन मंडल, हरिहर मंडल, प्रहलाद मंडल, बुधन मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version