देवघर : मानवाधिकार आयोग के नाम के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

देवघर : मानवाधिकार आयोग के नाम व उसके प्रतीक चिह्न का दुरुपयोग करने वालों पर अब कार्रवाई होगी. इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली के निर्देश पर झारखंड सरकार के अवर सचिव रवि शंकर वर्मा ने सभी जिले के डीसी व एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 6:41 AM

देवघर : मानवाधिकार आयोग के नाम व उसके प्रतीक चिह्न का दुरुपयोग करने वालों पर अब कार्रवाई होगी. इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली के निर्देश पर झारखंड सरकार के अवर सचिव रवि शंकर वर्मा ने सभी जिले के डीसी व एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नयी दिल्ली में कार्यालय है.

मानवाधिकार आयोग की अपनी वेबसाइट है. समाज के कुछ शरारती तत्व मानवाधिकार आयोग के नाम फर्जी संगठन बनाकर अपने को अध्यक्ष, सचिव व सदस्य बताते हैं. सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को डराते हैं. इसकी आड़ में अपराधी कभी-कभी भोले-भाले लोगों का भी शोषण करते हैं.
इसकी आड़ में आसानी से पदाधिकारियों के करीब जाते हैं और अपनी पहुंच बनाते हैं. कुछ लोग तो अपनी गाड़ी में मानवाधिकार के अधिकारी व सदस्य का बोर्ड लगाकर भी चलते हैं. ऐसे तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश डीसी, एसपी को दिया गया है.