मधुपुर : भारतीय जनता पार्टी के पास नेता भी और नीति भी

मधुपुर : बावनबीघा स्थित एक रिसॉर्ट में गुरुवार को भाजपा विधानसभा शक्ति केंद्र प्रभारी की बैठक जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर श्रम मंत्री राज पलिवार समेत अतिथियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया. बैठक में श्रम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 4, 2019 9:14 AM
मधुपुर : बावनबीघा स्थित एक रिसॉर्ट में गुरुवार को भाजपा विधानसभा शक्ति केंद्र प्रभारी की बैठक जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर श्रम मंत्री राज पलिवार समेत अतिथियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया. बैठक में श्रम मंत्री ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया है.
19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन गोड्डा में होने जा रहा है. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावी तैयारी का आकलन करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिये गये कार्यों का लेखा-जोखा उनके समक्ष रखना है.
उन्होंने कहा कि अभी हुए तीन राज्यों में हुई पार्टी की हार के बाद भी मत का प्रतिशत बढ़ा है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. पार्टी आज जिस मुकाम पर पहुंची है, उसमें कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा सहयोग है. कहा कि हमारी पार्टी के पास नीति और नेता दोनों हैं, जिससे ऊर्जा का संचार भी होता है.
जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का गोड्डा में आगमन होना है. इसे लेकर सभी भाजपा पंचायत प्रभारी, शक्ति केंद्र का प्रभारी, संयोजक व सह संयोजक को गोड्डा में होने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में उपस्थित होना अनिवार्य है.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज राय, भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, विधानसभा प्रभारी सचिन रवानी, प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल साही, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मालती सिन्हा, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, गोपी वर्मन, नीरज कुमार, बिनु यादव, पप्पु यादव, राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद विद्यार्थी, अवध भैया, अशोक गौंड, दिलीप यादव, सत्यनारायण रवानी, संजय पाठक, संतोष शर्मा, रूपेश गुप्ता, मुखिया अशोक राजहंस, शंभु दास, महेंद्र भोक्ता, दीपक गुप्ता आदि थे.

Next Article

Exit mobile version