देवघर : अब समाहरणालय में बिकेगा मेधा दूध

देवघर : अब समाहरणालय परिसर में भी दूध व इसके बने प्रोडक्ट की बिक्री होगी. गुरुवार को एसी अंजनी कुमार दुबे ने समाहरणालय में मेधा डेयरी के बूथ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर झारखंड मिल्क फेडरेशन के पदाधिकारी मिलन मिश्रा ने सभी कर्मियों को मिष्टी दही व पेड़ा नि:शुल्क रूप से बांट कर स्वाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 3:58 AM
देवघर : अब समाहरणालय परिसर में भी दूध व इसके बने प्रोडक्ट की बिक्री होगी. गुरुवार को एसी अंजनी कुमार दुबे ने समाहरणालय में मेधा डेयरी के बूथ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर झारखंड मिल्क फेडरेशन के पदाधिकारी मिलन मिश्रा ने सभी कर्मियों को मिष्टी दही व पेड़ा नि:शुल्क रूप से बांट कर स्वाद की फीडबैक ली.
श्री मिश्रा ने मेधा की शुद्धता व इससे होने वाले फायदे व अन्य जगहों से आये दूध के अंतर के बारे में बताया. बूथ खुल जाने से समाहरणालय के समीप रहने वाले आबादी के अलावा सरकारी भवन में रह रहे अधिकारियों को शुद्ध दूध उपलब्ध हो पायेगा.
बाबा मंदिर को भोग के लिए मिलेगा पेड़ा
बाबा मंदिर में हर दिन राधा कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में रात को पेड़ा भोग लगाया जाता है. हर दिन पेड़ा बाजार से खरीदा जाता है. लेकिन, मेधा की गुणवत्ता को देखते हुए बाबा मंदिर के वरीय पदाधिकारी ने डेयरी अधिकारी को मंदिर के साथ करार करने के प्रस्ताव देने के बारे में कहा है.
श्री दुबे ने कहा कि बाबा मंदिर में शुद्ध सामान की सप्लाई हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मेधा अगर सही रेट के साथ सामान उपलब्ध कराती है तो करार पर विचार होगा.