देवघर : ऑनलाइन एप हुआ चालू जरूरतमंदों का बनेगा कार्ड

जिले में लक्ष्य से अधिक बन चुका है राशन कार्ड आवेदक की पूरी जांच के बाद केवल जरूरतमंद को ही कार्ड देगा विभाग राशन के कार्ड के लिए विभाग के पास 18 हजार आवेदन लंबित नये कार्ड के लिए वेकेंसी केवल तीन सौ तथा सदस्य जोड़ने के लिए दो हजार स्थान ही रिक्त देवघर : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:57 AM
जिले में लक्ष्य से अधिक बन चुका है राशन कार्ड
आवेदक की पूरी जांच के बाद केवल जरूरतमंद को ही कार्ड देगा विभाग
राशन के कार्ड के लिए विभाग के पास 18 हजार आवेदन लंबित
नये कार्ड के लिए वेकेंसी केवल तीन सौ तथा सदस्य जोड़ने के लिए दो हजार स्थान ही रिक्त
देवघर : राशन कार्ड बनाने व कार्ड में सदस्यों का नाम जोड़ने का ऑनलाइन एप चालू हो गया है. जिले में लक्ष्य से अधिक राशन कार्ड बन जाने के कारण विभाग द्वारा अब आवेदक की पूरी जांच के बाद केवल जरूरतमंद का ही कार्ड बनाया जायेगा. इससे पहले राशन कार्ड बनाने का काम जिला आपूर्ति कार्यालय में पिछले दो महीने से पूरी तरह बंद था. इसकी सबसे बड़ी वजह कार्ड बनाने के लिए ऑन लाइन वेब पेज का राज्य मुख्यालय से ही बंद किया जाना था.
विभाग की मानें तो अबतक करीब 18 हजार आवेदन ऑनलाइन हैं, जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए विभाग में आवेदन किया है. वहीं जिले में 2011 की जनगणना को आधार बनाते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जनसंख्या के 83 फीसदी कार्ड बनाना है, जबकि लक्ष्य से अधिक राशन कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. वर्तमान में अबतक कार्ड जारी करने के लिए जिले में तीन सौ के करीब वैकेंसी व सदस्य जोड़ने के लिए दो हजार स्थान रिक्त है. इस तरह सभी को इसका लाभ कैसे मिलेगा बड़ा सवाल है.
क्या कहते हैं डीएसओ
डीएसओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने बताया कि राशन कार्ड पहले भी बन रहा था, लेकिन वेबसाइट बंद होने की वजह से काम बंद था. लक्ष्य से अधिक कार्ड बन चुका है.
सारे आवेदन को संबंधित एमओ को जांच के लिए दिया गया है. इसमें भी स्थल निरीक्षण के बाद देखा जायेगा कि सबसे अधिक किसको जरूरत है, उनलोगों को ही कार्ड जारी किया जायेगा. साथ ही सक्षम लोगों से अपील भी की गयी है कि अगर उनके पास कार्ड है तो जमा करायें, नहीं तो कार्रवाई होगी तथा वसूली भी की जायेगी.