Deoghar news : बाबा मंदिर रहा खाली, फिर भी 1218 लोगों ने कूपन लेकर किया जलार्पण

वैशाख मास की नवमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम दिनों जैसी भीड़ नहीं दिखी. बल्कि मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली दिखा.

By Sanjeev Mishra | May 6, 2025 10:26 PM

संवाददाता, देवघर . मंगलवार को वैशाख मास की नवमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम दिनों जैसी चहल-पहल नज़र नहीं आयी. मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली दिखा, आम कतार से लेकर वीआइपी कतार तक शांति रही. बावजूद इसके, कूपन सुविधा का क्रेज भक्तों में बरकरार रहा. दिनभर में कुल 1218 श्रद्धालुओं ने कूपन के माध्यम से प्रशासनिक भवन के रास्ते बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया. हर दिन की तरह मंगलवार को भी बाबा मंदिर का पट सुबह पांच बजे खोला गया. शुरूआती घंटों में संस्कार मंडप के दोनों तल पर श्रद्धालु घुमावदार सीढ़ियों में घूमते नजर आये. लेकिन नौ बजे के बाद मंदिर परिसर एकदम खाली हो गया. आम कतार से भक्त आधे घंटे में दर्शन कर बाहर निकलते देखे गये. वहीं कूपन वालों के लिए यह समय मात्र दस मिनट रहा. मंदिर में व्यवस्था इतनी सुचारू थी कि श्रद्धालु जलार्पण के बाद प्रशासन की खूब सराहना करते दिखे. नयी दिल्ली से बाबा के दर्शन को आये निकेश सिंह ने बताया कि आम कतार में कोई भीड़ नहीं थी, फिर भी उन्होंने कूपन व्यवस्था से जलार्पण किया. उन्होंने कूपन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि भीड़ वाले दिनों में यह सिस्टम बेहद कारगर साबित होगा. मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व सुविधा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये थे. हालांकि कम भीड़ के बावजूद पूरी व्यवस्था मुस्तैद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है