देवघर : महासभा ने डीसी से की शीघ्रदर्शनम की दर दोगुना नहीं करने की अपील

देवघर : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की ओर से विनोद दत्त द्वारी ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. इसमें डीसी से शीघ्र दर्शनम की राशि दोगुना नहीं करने की अपील की है. अपने आवेदन में कहा कि वैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन द्वारा एक पक्षीय निर्णय कर एक अक्तूबर से शीघ्र दर्शनम हेतु प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:22 AM
देवघर : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की ओर से विनोद दत्त द्वारी ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. इसमें डीसी से शीघ्र दर्शनम की राशि दोगुना नहीं करने की अपील की है. अपने आवेदन में कहा कि वैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन द्वारा एक पक्षीय निर्णय कर एक अक्तूबर से शीघ्र दर्शनम हेतु प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये सामान्य दिनों के लिए एवं श्रावण माह में पांच सौ रुपये को दोगुना कर एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूलना प्रस्तावित है. यह निर्णय लोकहित, नगरहित, पंडा हित, यात्री हित के विपरीत है. इसका हम लोग विरोध करते हैं.
देवघर की अर्थव्यवस्था यात्रियों पर आधारित है. इन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने पर देवघर की अर्थव्यवस्था पर खतरा आ जायेगा. अत: अनुरोध है कि नैसर्गिक न्याय सिद्धांत का अनुपालन करते हुए द्विपक्षीय वार्ता के बिना शीघ्र दर्शनम राशि में वृद्धि नहीं करने का कृपादेश प्रदान करें. मौके पर महासभा के वरीय पदाधिकारी दुर्लभ मिश्र, प्रेमनाथ पांडेय, पन्ना लाल मिश्र व खीरा लाल श्रृंगारी मौजूद थे.